दुबई एक्सपो, 2020 में इंडिया पवेलियन के “टेक्सटाइल वीक” का भव्य शुभारम्भ
वस्त्र मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव श्री विजय कुमार सिंह ने “दुबई एक्सपो” 2020 में इंडियन पवेलियन के ट्रेड एडवाइजर श्री जय करण सिंह के साथ निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रमुखों की उपस्थिति में कल ‘टेक्सटाइल वीक’ का उद्घाटन किया। दुबई एक्सपो में ‘वस्त्र उद्योग के लिए उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आपूर्ति और निवेश स्थल- एक गेम चेंजर’ पर एक संवाद सत्र का भी आयोजन किया गया। इस संवाद का उद्देश्य वस्त्र क्षेत्र में निवेश लुभाने की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है, जिससे उत्पादन और फिर निर्यात बढ़ाया जा सके।
अपने संबोधन में ईपीसीएच चेयरमैन श्री राज कुमार मल्होत्रा ने कहा कि एक्सपो 2020 में इंडिया एक्सपो सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक है जो भारत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने और देश को विकास तथा नवाचार के अगले हब के रूप में पेश करने का एक सुनहरा अवसर देता है। एक्...