प्रधानमंत्री ने ‘इंफ्रा गति के 8 साल’ का विवरण साझा किया
प्रधानमंत्री ने 'इंफ्रा गति के 8 साल' का विवरण साझा किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हैशटैग #8YearsOfInfraGati के तहत सरकार के 8 वर्षों के दौरान बुनियादी ढांचे के विकास का विवरण साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
“बेहतर हवाई संपर्क।
मेट्रो परिवहन सुविधा सहित और भी अधिक शहर।
इंफ्रा के लिए अभूतपूर्व जोर।
रेलवे का आधुनिकीकरण।
कैसे भारत अपने लोगों के लिए अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है, उसकी एक झलक। #8YearsOfInfraGati
“8 वर्षों के दौरान जिस प्रकार इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेज विकास किया है, वो न्यू इंडिया के दमखम को प्रदर्शित करता है। सड़कें, हवाई अड्डे, रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बंदरगाहों के निर्माण के साथ ही आज पीएम गति शक्ति के जरिए इस क्षेत्र को नई गति मिल रही है। #8YearsOfInfraGati”
...