राष्ट्रपति जमैका में; गवर्नर जनरल, प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता
राष्ट्रपति जमैका में; गवर्नर जनरल, प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द 15 मई, 2022 की शाम जमैका के किंग्सटन स्थित नॉर्मन मैनले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पधारे, जहां जमैका के गवर्नर जनरल महामहिम सर पैट्रिक एलन, जमैका के प्रधानमंत्री महामहिम एंड्रयू होल्नेस और अन्य गणमान्यों ने उनकी अगवानी की। आगमन पर राष्ट्रपति को सलामी गारद पेश की गई। भारत के किसी भी राष्ट्रपति की यह पहली जमैका यात्रा है, जो दोनों देशों के बीच राजनयिक सम्बंधों के स्थापना के 60 वर्षों बाद हो रही है।
कल (16 मई, 2022) राष्ट्रपति ने किंग्सटन के नेशनल हीरोज़ पार्क के दौरे के साथ अपना कार्यक्रम आरंभ किया। वहां उन्होंने मार्कस गारवे को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद, वे जमैका के गवर्नर जनरल के आधिकारिक निवास किंग्स हाउस पहुंचे और गवर्नर जनरल सर पैट्रिक एलन से मुलाकात की। चर्च...