मेड-इन-इंडिया चिकित्सा उपकरणों के लिए नये उत्कृष्टता केंद्र
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) एवं स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) ने विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय किया है, जिसके अंतर्गत चिकित्सा उपकरण और निदान क्षेत्र से संबंधित मेक-इन-इंडिया उत्पादों के विकास एवं उनके व्यावसायीकरण को सुनिश्चित किया जाएगा।
आईसीएमआर-डीएचआर ने अपने फ्लैगशिप इनिशिएटिव मेडिकल डिवाइस ऐंड डायग्नोस्टिक्स मिशन सचिवालय (एमडीएमएस) के तहत मिशन मोड में मेडिकल डिवाइस और डायग्नोस्टिक्स इनोवेशन और प्रोडक्ट डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की इस पहल का नाम है-आईआईटी में आईसीएमआर (ICMR at IITs)"। इसमें शामिल विषयगत क्षेत्रों को कुछ इस तरह रणनीतिक रूप से डिजाइन किया गया है, जिससे इन उत्कृष्टता केंद्रों द्वारा विकसित उत्पाद/प्रौद्योगिकियां
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत और भारत सरकार के सार्वजनि...