
राजस्व आसूचना निदेशालय ने आईफोन की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया
राजस्व आसूचना निदेशालय ने आईफोन की एक खेप पकड़ी है, जिसे तस्करी करके देश में लाया जा रहा था।
सटीक खुफिया जानकारी के बाद राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने 26 नवंबर, 2021 को दो कंसाइनमेंटों का निरीक्षण किया। ये कंसाइनमेंन्ट हांगकांग से एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, छत्रपति शिवाजी इंटरनेशन एयरपोर्ट, मुम्बई पहुंचे थे। आयात सम्बंधी दस्तावेजों मेंमाल को “मेमरी कार्ड”के रूप में घोषित किया गया था। बहरहाल, जब कंसाइनमेंटों को खोलकर देखा गया, तो उनमें से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ –
सामान
संख्या
आईफोन 13 प्रो
2,245
आईफोन 13 प्रो मैक्स
1,401
गूगल पिक्सल 6 प्रो
12
एप्पल स्मार्ट वॉच
1
इस तरह, पकड़े गये कंसाइनमेंटों में 3,646 (तीन हजार छह सौ छियालिस) आईफोन-13 मोबाइल फोन बरामद हुये। उपरोक्त मोबाइल फोनों और एप्पल स्मार्ट वॉच को घोषित नहीं किया गया था। इ...