अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, जलवायु परिवर्तन के विषम प्रभाव स्वीकारने, उत्सर्जन में असमानता, दुनिया भर में ऊर्जा और संसाधन खपत का आकलन करने के लिए एक ऑनलाइन डैशबोर्ड-क्लाइमेट इक्विटी मॉनिटर शुरू
वैश्विक जलवायु नीति पर "क्लाइमेट इक्विटी मॉनिटर" वेबसाइट शुरू होने का स्वागत करते हुए केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री भूपेन्द्र यादव ने एक ट्वीट में कहा, कि क्लाइमेट इक्विटी मॉनिटर, डेटा और साक्ष्य-आधारित दृष्टि से जलवायु परिवर्तन के विषम प्रभाव पर ध्यान केन्द्रित करते हुए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जोरदार चर्चा को प्रोत्साहित करेगा और सभी देशों के विशेषज्ञों को शामिल करेगा। पर्यावरण मंत्री ने इस परियोजना पर काम करने वाली टीम को भी बधाई दी।
क्लाइमेट इक्विटी मॉनिटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, जलवायु परिवर्तन के विषम प्रभाव स्वीकारने, उत्सर्जन में असमानता, दुनिया भर में ऊर्जा और संसाधन खपत और अनेक देशों की वर्तमान जलवायु नीतियों का आकलन करने के लिए एक ऑनलाइन डैशबोर्ड प्रदान करता है। वेबसाइट तक पहुँचने के लिए यूआरएल है https://climateequitymonitor.in.
वेबसाइट की संकल...