पर्यटन मंत्री कुशीनगर में 20 और 21 अक्टूबर को “बौद्ध सर्किट में पर्यटन- आगे की राह”सम्मेलन को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर, 2021 को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारम्भ करेंगे। कोलम्बो, श्रीलंका से आने वाली पहली उड़ान 123 गणमान्य लोगों, बौद्ध भिक्षुओं और अनुयायियों को लेकर कुशीनगर हवाई अड्डे पर उतरेगी। इस कार्यक्रम के बाद पर्यटन मंत्रालय 20 अक्टूबर, 2021 को अपराह्न 3.00 बजे से 21 अक्टूबर को प्रातः 10.00 तक कुशीनगर में होटल रॉयल रेजिडेंसी में एक सम्मेलन “बौद्ध सर्किट में पर्यटन- आगे की राह”का आयोजन करेगा। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री जी किशन रेड्डी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में कई सत्र होंगे, जिनमें विशेष रूप से कुशीनगर में नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुभारम्भ के संदर्भ में बौद्ध सर्किट और पर्यटन को रेखांकित किया जाएगा। सम्मेलन में पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों, छात्रों, मीडिया आदि के भाग लेने की संभावना है।
भ...