एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल के अनुसार दिल्ली एमसीडी चुनावों में कमल खिलाना चाहती है जनता
एबीपी न्यूज़ द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल के अनुसार दिल्ली में एमसीडी चुनावों में जनता एक बार फिर से कमल का फूल खिला सकती है. दिल्ली नगर निगम के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं और इसके 25 अप्रैल को नतीजे आएंगे. दिल्ली के मतदाता क्या सोचते हैं, इस बारे में एबीपी न्यूज़ और सीवोटर ने उनकी राय जानी. इस सर्वे के अनुसार दिल्ली में इस बार नरेंद्र मोदी को लेकर उत्साह है और साथ ही दिल्ली अरविन्द केजरीवाल के मुद्दे पर भी बंटी हुई है....