योगी आदित्यनाथ बनाम विपक्ष
अभी शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ और आप हुआ-हुआ करने लगे। यदि हुआ-हुआ ही करना था तो भाजपा को इतने भारी बहुमत से जिताया क्यों? यदि आपको यह लगता है कि भारी बहुमत ईवीएम की करामात है तो उतरिए सड़क पर और बचाइए लोकतंत्र को, खाइए लाठियां, जाइए जेल, करिए अपना सीना पुलिस की बंदूक से निकलने वाली गोली के सामने।
फेसबुक व वॉट्सएप से दुनिया नहीं चलती है। आप एक समय की रोटी नहीं कमा सकते फेसबुक व वॉट्सएप में मैसेजों को कॉपी, फारवर्ड करके, और दुनिया बदलने का ख्वाब देखते हैं।
कुछ बातें बिलकुल चुस्ती के साथ गांठ में बांध कर समझ लीजिए।
या तो यह स्वीकारिए कि संघ व भाजपा के कार्यकर्ता जमीन से लेकर सोशल मीडिया में हर स्तर पर आपसे बेहतर हैं। वोट फेसबुक व वॉट्सएप की लफ्फाजी से नहीं मिलता। वोट जमीन पर उतर कर अपने नेता के लिए मेहनत करने से मिलता है। वोट जब रोड-शो करने से नहीं मिलता तो फेसबुक व वॉट्सएप में...