
पाक के मानवाधिकारवादियों को कौन बचाये?
सच में कभी-कभी डर भी लगता है कि हमारे पड़ोस के मुल्क पाकिस्तान में कितना जुल्मों-सितम हो रहा है। आजकल पाकिस्तान में मानवाधिकार एक्टिविस्ट एक के बाद एक लापता हो जा रहे हैं। छू-मंतर हो गए मानवाधिकारियों का कहीं कोई अता-पता ही नहीं चल रहा। बीते कुछ महीनों में पांच मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता गायब हो गए हैं। उन्हें धरती निगल गई या वे आसमान में समा गए, कुछ समझ नहीं आ रहा। पाकिस्तान मानवाधिकारों के हनन के सवाल पर पहले ही कई बार बेनकाब हो चूका है। वहां की पुलिसमनमानी गिरफ्तारी, अमानवीय प्रताड़नायें, न्यायेतर हत्याएं और यौन हिंसा आदि के जरिए व्यापक मानवाधिकार उल्लंघन के कुकृत्यों में भयंकर रूप से लिप्त है। कुछ समय पहले मानवाधिकारों की स्थिति पर पूरी दुनिया में नजर रखने वालीसंस्था एमेनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाक पुलिस फोर्स के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण धार्मिक अल्पसंख्यकों की स्थ...