
प्रदेश में फर्क साफ है -आतंकियों को मिल रही सजा, माफिया पर हो रही कार्यवाही
प्रदेश में फर्क साफ है -आतंकियों को मिल रही सजा, माफिया पर हो रही कार्यवाही
मृत्युंजय दीक्षित
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी कानून व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त तेवर अपना रही है और जिसके परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहे हैं। अपराधी या तो आत्मसमर्पण कर रहे है या फिर पकड़े जा रहे हैं जबकि माफियाओं की संपत्ति जब्त हो रही है । बुलडोजर नीति हो या तकनीक का प्रयोग करके पहचाने गए बलवाईयों के पोस्टर शहर के चौराहों पर चिपकाने की कार्यवाही इनके कारण अपराधियों, दंगाईयों , आतंकियों व धमकीबाजों में कुछ हद तक खौफ दिख रहा है लेकिन उनके संरक्षणदाता तथाकथित राजनैतिक दलों में छटपटाहाट व बैचेनी दिखाई पड़ रही है।
बड़े अपराधी व माफिया आज प्रदेश में जिस तरह से बैचेनी का अनुभव कर रहे हैं और प्रदेश का वातावरण दूषित करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है उसे देखकर, प्रदेश...