किसने जलाया बेंगलुरु को
भारत की आईटी राजधानी बेंगलुरु के कुछ इलाकों में विगत मंगलवार को एक छोटी सी बात को लेकर जिस तरह से सांप्रदायिक हिंसा को भड़काया गया, उसके दोषी बच के न निकल सकें, यह राज्य सरकार को सख्ती से सुनिश्चित करना होगा। उन पर कठोरतम एक्शन हो ताकि आगे से ऐसा दंगा-फसाद करने के संबंध में कोई सोचे भी नहीं। बेंगलुरु की हिंसा में कुछ मासूमों की जानें भी गई, तमाम निर्दोष लोग घायल हुए और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। सबसे अहम बात यह है कि सारी दुनिया में इस हिंसा का बेहद गलत संदेश गया। बेंगलुरु में लाखों विदेशी पेशेवर रहते हैं। जरा सोचिए कि उनके और उनके विदेशों में रह रहे परिवार के जेहन में किस तरह की छवि बनी होगी बेंगलुरु और भारत की इस हिंसा के कारण।
बेगलुरू जैसे आधुनिक महानगर में उपद्रवियों ने जगह-जगह गाड़ियों को आग लगाई और एटीएम तक में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने कांग्रेस के विधायक के घर पर हमला भी किय...