पीएम मोदी ने की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच चुके हैं. यहां मोदी ने PM अयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लॉन्च किया. यह सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. इससे पहले सिद्धार्थनगर में मोदी ने नौ चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन किया. यहां अपने संबोधन में मोदी ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. मोदी ने यह भी पूछा कि क्या कभी किसी को याद पढ़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो?
अयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लॉन्च कर मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया. विकास से यूपी को दूर रखा. मोदी बोले कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किया गया निवेश उत्तम निवेश है.
क्या है PM अयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
इस मिशन पर अगले 5 सालों में 64000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके तहत जिला स्तर पर ICU, वेंटिलेट...