शादी के चोंचले
शादी के चोंचले
महंगी शादी करके जीवन भर की पूंजी लुटाना समझदारी है क्या।2 दिन की ताम झाम,शर्मा शर्मी और लोक दिखावे में अपने बच्चो का भविष्य खराब मत कीजिए।पैसा कमाना बहुत मुश्किल है आने वाला समय और चुनौतीपूर्ण है।महंगा प्री वेडिंग,महंगी ग्रैंड एंट्री,महंगा इवेंट,महंगा हनीमून,महंगे केट्रस,महंगे पकवान,महंगे गिफ्ट,महंगे सेट डेकोरेशन,पटाखे,महंगे संगीत कार्यक्रम,नए नए चोंचले और सीरियल के देखादेख शादी के कार्यक्रम,महंगे पहनावे,महंगी शॉपिंग सब क्षणिक दिखावा के रूप में विनाश के स्वरुप है।वक्त रहते संभल जाइए वरना आने वाला वक्त आपको संभलने का मौका भी नही देगा। आज कल ग्रामीण और शहरी परिवेश में होने वाली शादियों में एक नई रस्म का जन्म हुआ है । हल्दी रस्म के दौरान हजारों रूपये खर्च कर के विशेष डेकोरेशन किया जाता है, उस दिन दूल्हा या दुल्हन व पूरा परिवार, रिश्तेदार विशेष पीत (पीले) वस्त्र धारण करते है...