
यूक्रेन की कहानी
यूक्रेन की कहानी।
यूक्रेन के साथ एक समस्या थी । उसमे आधे लोग खुद को रूसी मानते रूसी भाषा , रहन सहन खान पान , Culture , सभ्यता संस्कृति सब रूसी ही थी । बाकी आधे यूक्रेनी थे । मने यूक्रेन वाझ ए कन्फ्यूज्ड नेशन ऑफ कन्फ्यूज़्ड पीपुल । मने ऊ सब यही decide नही कर पाए कि ऊ सब रूसी हैं या यूक्रेनी । बहरहाल , ऐसे जनता एक फंतासी की दुनिया मे जीती है , Utopian World में ......कल्पना लोक में ...... एक राजकुमार घोड़े पे सवार हो के आएगा और राजकुमारी सिंड्रेला को छुड़ा के ले जाएगा । सो 2015 में यूक्रेन में एक TV धारावाहिक शुरू हुआ । उसका नाम था Servant Of The People । वो धारावाहिक 2015 से 2019 तक लगातार चला और यूक्रेन में अत्यधिक पॉपुलर हुआ ।
मने लोगबाग उंस सीरियल के दीवाने थे । सीरियल में Volodymyr Zelensky नामक एक कॉमेडियन actor यूक्रेन के राष्ट्रपति का रोल करता था ।
2019 में सीरियल की लोकप्रियता क...