राजस्थान में ही रहने के लिए पायलट ने अशोक गहलोत की भाषा बोली।
गहलोत, डोटासरा, रंधावा के बगैर भी सचिन पायलट को सुनने के लिए श्रीकरणपुर में भीड़ उमड़ी।
27 दिसंबर को राजस्थान के श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने यह दर्शा दिया है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जैसे बड़े नेताओं के बगैर भी भीड़ एकत्रित हो सकती है। पायलट ने 27 दिसंबर को कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा और रोड शो किया। इन दोनों ही कार्यक्रमों में जबरदस्त भीड़ थी। कहा जा सकता है कि यह भीड़ पायलट के अकेले दम की भीड़ थी। इससे पायलट की लोकप्रियता का आंकलन भी किया जा सकता है। पायलट को सुनने और देखने के लिए यह भी तब जुटी है, जब हाल ही में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। पायलट ने भीड़ से उत्साहित होकर ...