चुनावी राजनीति और धर्म के दिखावे के चक्रव्यूह में फंसी कांग्रेस
चुनावी राजनीति और धर्म के दिखावे के चक्रव्यूह में फंसी कांग्रेसराहुल क्यों गये केदारनाथ ?मृत्युंजय दीक्षितभारतीय राजनीति में मुस्लिम तुष्टिकरण को चुनाव जीतने का मन्त्र मन जाता रहा है किन्तु 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने और फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या पर मंदिर के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय दिए जाने के बाद स्थितियों में बड़ा बदलाव आया है।कुछ वर्ष पूर्व तक भरतीय जनता पार्टी की ओर से नारा लगाया जाता था, “रामलला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे” और विरोधी दल पलटवार करते हुए कहते थे, “रामलला हम आयेंगें मंदिर वहीं बनायेंगें कितु तारीख नहीं बतायेंगे”। इस चुनाव में सब कुछ परिवर्तित हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ जाने के बाद अयोध्या नगरी में दिव्य -भव्य गगनचुम्बी राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है, रामलला के विराजमान होने क...