city design
शहर के निर्माण और उसका डिजाइन*
किसी ने ठीक ही कहा है “शहर का निर्माण और उसका डिजाइन तभी सार्थक होता है जब वह लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाते हुए इसके साथ संवाद, उपयोग और आवागमन के तरीके बेहतर करता है और जिससे शहर रहने योग्य, टिकाऊ और बेहतर सुशासन वाला बनता है।“शहर के ‘टिकाऊपन’ और ‘स्थायित्व’ के विचार को शहरी योजना के केंद्र में बनाए रखना चाहिए।
वस्तुतःशहरों को अक्सर आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में देखा जाना चाहिए इस दृष्टिकोण से भूमि और प्राकृतिक संसाधनों के वस्तुकरण या उसे उत्पाद में तब्दील करने की ओर बढ़ता है जिसके पर्यावरण के लिहाज से महत्त्वपूर्ण परिणाम होते हैं। इस अतिरिक्त विकास की लागत की प्रतिक्रिया के लिहाज से शहरों को टिकाऊ तरीके से विकसित करने की उम्मीदें बढ़ रही हैं ताकि दीर्घकालिक समृद्धि सुनिश्चित की जा सके।इस समग्र भावना से भोपाल में मेरे एक वस्तुविद मित्र ने एक यो...